ब्लैक फंगस से संक्रमित रोगियों के खून में सीरम फेरेटेनिन की मात्रा मानक से कई गुना अधिक मिल रही है। यह किसी मरीज में दो गुना तो किसी में चार गुना अधिक पाई गई है। फेरेटिन की बढ़ी मात्रा ने आयरन को असंतुलित कर दिया। इसी से खून के थक्के बनने लगे।
#BlackFungus #BlackFungusBloodClotting